PM Modi: नेताजी की जयंती के अवसर पर समर्पित स्मारक मॉडल का किया उद्घाटन, 21 द्वीपों का भी किया नामकरण
नेता जी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में उन्हें समर्पित स्मारक का उद्धघाटन किया। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नरेंद्र मोदी ने अंडमान और निकोबार (Andaman and Nicobar) में 21 द्वीपों का नामांकरण भी किया। आपको बताते चले कि इन द्वीपो का नाम 21 परमवीर चक्र विजेताओ के नाम पर ही रखा है।
इन वीरों में विक्रम बत्रा (Vikram Batra), अब्दुल हमीद (Abdul Hameed) जैसे नाम शामिल हैं. आगे मोदी जी कहते हुए बोले कि देश नेता जी को पल-पल याद करता है। इतिहास में इन द्वीपो पर गुलामी की छाप थी, परन्तु अब यह द्वीप आगे चल के आने वाली पीढ़ी के लिय प्रेरणा का स्थल बनेगा।
नेताजी से जुड़े गोपनीय दस्तावेजों को सार्वजनिक किये जाने की मांग की जा रही थी तभी हमने नेता जी का स्मारक बनाया जो कि हमेशा लोगो के दिलो में देश भक्ति को जगाए रखेगा साथ ही लोग अब हमारे (स्वतंत्रता संग्राम) के इतिहास के बारे में जानने के लिए अंडमान जा रहे हैं। इस समय पूरा देश नेता जी को श्रद्धांजलि दे रहा है।
आज़ादी के बाद से ही हमारी सेना को युद्ध करने पड़े, हर जगह पर हमारी सेना ने अपना शौर्य दिखाते हुए जीत हासिल की इसलिए सेना के नाम से देश को नई पहचान दी जा रही है. अंडमान एक ऐसी धरती है जो कि पानी प्रकृति, पर्यावरण, पुरुषार्थ और प्रेरणा से पूर्ण सक्षम है। प्रधानमंत्री आगे कहते हुए बोले कि ऐसा कौन होगा जिसका यहां आने का मन नहीं करेगा।
कोरोना के बड़े झटके के बाद भी पर्यटन क्षेत्र में हमारा प्रयास जारी है, और उसका असर भी नज़र आता दिख रहा है साथ ही एक और बड़ा बदलाव हुआ, पहले लोग यहां सिर्फ सौंदर्यता को देखने आते थे, लेकिन अब यहाँ इतिहास को लेकर भी लोगो में उत्साह बढ़ता नज़र आ रहा है।